कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा है कि चुनावों के बाद उन्हें जेल जाना पड़ेगा। पीएम द्वारा खुद को चौकीदार कहे जाने को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव के बाद राफेल सौदे में 'चोरी' की जांच होगी और 'चौकीदार' जेल में होगा। राहुल गांधी ने कल नागपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। राहुल ने राफेल सौदे में तथाकथित भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा कि यह कोई छोटी मोटी चोरी नहीं है, और कांग्रेस की सरकार बनी तो इसकी जांच होगी। राहुल ने फिर इस बात को दोहराया कि चौकीदार सिर्फ अमीरों के घर के आगे होते हैं।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment