चुनाव खर्च पर लगाम लगाने की मांग को लेकर मध्य प्रदेश के बैतूल से एक शख्स आज़ाद चंद्र शेखर साइकिल से दिल्ली पहुंच रहे हैं। रविवार को उन्होंने अपनी यात्रा शुरू की और 980 किलो मीटर की यह यात्रा वह महज चार दिनों में पूरी करेंगे। आजाद का इरादा 28 मार्च को दिल्ली में पहुंच कर 30 मार्च को निर्वाचन आयोग से मिलने का है। अगर आयोग चुनाव खर्च कम करने की उनकी मांगों को नहीं सुनता है तो आजाद ने आत्महत्या करने की धमकी भी दी है। आजाद ने एक नेहरू टोपी पहन रखी है जिस पर 'खर्चीला चुनाव', 'असाक्षरता', 'बेरोजगारी' जैसे शब्द लिखे हुए हैं। उनके गले में एक गत्ता लटका हुआ है जिस पर उनकी मांगें लिखी हुई हैं।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment