तमिलनाडु के कोयंबटूर में Varattupallam dam की खास नहर में मां के साथ पानी पीने आया हाथी का बच्चा नहर में गिर गया. सात महीने के बेबी एलिफेंट की चीख पुकार सुन आसपास के लोग जुटे गए. घटना के सामने आए विडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे को बाहर निकालने के लिए पहले दो शख्स नहर में उतरे, लेकिन डर पर बच्चा इधर-उधर भागने लगा. जैसे तैसे बेबी एलिफेंट को काबू में कर भीड़ ने सूखी जगह धकेला, जिसके बाद हाथी का बच्चा मां को ढूंडते हुए भागने लगा
via WORLD NEWS
 
 
No comments:
Post a Comment