केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा है कि राहुल गांधी का गरीबी हटाने का वादा और न्यूनतम आय 72,000 सालाना करने के वादे पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि राहुल गांधी झूठा वादा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 48 साल पुराने इंदिरा गांधी के गरीबी हटाओ के नारे को दोहरा रहे हैं। राहुल गांधी ने घोषणा की है कि कांग्रेस की सरकार बनी तो देश के 20 फीसदी सबसे गरीब परिवारों को हर साल 72,000 रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि हम देश से गरीबी को मिटा देंगे। साथ ही कहा कि न्यूनतम आय की यह योजना चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी और गरीबों के बैंक खातों में सीधे पैसा डाला जाएगा। कांग्रेस की इस योजना को मनरेगा पार्ट-2 माना जा रहा है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment