जेट एयरवेज़ के बोर्ड से नरेश गोयल और उनकी पत्नी ने इस्तीफा दे दिया है। कंपनी कर्ज़ में डूबी हुई है। फाइनेंसर्स ने कंपनी में पैसा लगाने के पहले नरेश गोयल का इस्तीफा मांग रहे थे। उन्होंने कंपनी के चेयरमैन पद से भी इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले उन्होंने खुद इस्तीफे की पेशकश की थी। नरेश गोयल जेट एयरवेज के प्रमुख प्रमोटरों में से एक थे। जेट ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज से बयान में कहा, 'भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नेतृत्व में जेट के कर्जदाता डेट इंस्ट्रूमेंट्स के जरिये कंपनी में 1,500 करोड़ रुपये की पूंजी डालेंगे।' जेट ने यह भी कहा है कि कर्जदाताओं के नेतृत्व में एक 'अंतरिम मैनेजमेंट कमेटी' का गठन कर दिया गया है, जो कंपनी के रोजाना के कामकाज और कैश फ्लो का प्रबंधन करेगी।
via WORLD NEWS
 
 
No comments:
Post a Comment