विमान में कई हजार फीट ऊंचाई पर दो यात्रियों के बीच हुए झगड़े से विमान में बैठे सभी यात्री सहम गए. घटना 16 मार्च की है जब ग्लासगो प्रेस्टविक से टेनेरिफ़ बाध्य रयानियर उड़ान में दो यात्री एक महिला के जूतों पर भिड़ गए. दरअसल एक महिला बिना जूते पहने रेस्टरूम चली गई जिसे लेकर एक यात्री ने बवाल कर दिया और महिला को अपशब्द कहने लगा. माहौल बिगड़ा देख महिला के दोस्त ने यात्री को चुप करवाने की कोशिश की लेकिन हंगामा इतना बढ़ गया कि हाथापाई शुरु हो गई. और एक यात्री ने दूसरे की काट मूंह से काट दी. घटना के बाद विमान के क्रू ने पुलिस सहायता मांगी जिसके बाद दोनों यात्रियों को एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया. कथित तौर पर दोनों ही यात्री नशे की हालत में थे
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment