कोयम्बटूर के एक गांव में ग्रामीणों को एक तेंदुए ने पिछले कई दिनों से परेशान कर रखा था। यह तेंदुआ रात को गांव पर धावा बोलता और ग्रामीणों की बकरियों या मुर्गियां का शिकार कर लेता था। परेशान ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से शिकायत की तब इस तेंदुए को पकड़े की योजना बनाई गई। लेकिन फिर भी यह तेंदुआ बेहद चालाक निकला और इसे कई दिनों तक पकड़ा नहीं जा सका। आखिरकार 20 दिन बाद वन विभाग को इसे पकड़ने में सफलता मिली। तेंदुए की जांच के बाद उसे जंगल के अंदरूनी हिस्से में छोड़ा जाएगा ताकि यह जंगल में ही शिकार रहे और रिहायशी इलाकों के आस पास न फटके।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment