बॉलिवुड के एक प्रड्यूसर से पैसे ऐंठने के लिए एक हैरान कर देने वाला प्लान बनाने के लिए अंबोली पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल पार्किंसन्स बीमारी से पीड़ित धनराज सिंधी को उनके डॉक्टर ने मसाज कराने की सलाह दी। उनके फिल्ममेकर बेटे अनिल ने थेरेपिस्ट के तौर पर लकी मिश्रा नाम की महिला को नियुक्त किया और पिछले साल अक्टूबर और दिसंबर में सेशन स्टार्ट हो गए। बीती 15 जनवरी को अनिल को एक फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम राहुल शुक्ला बताया और कहा कि वह एक यूट्यूबर चैनल में काम करता है। उसने कहा कि उसके पास अनिल के पिता की एक पॉर्नोग्राफिक क्लिप है। उसने धमकी दी कि अगर उसे 25 करोड़ रुपये नहीं दिए गए तो वह क्लिप लीक कर देगा। जैसे ही उसके पिता ने कहा कि उन्होंने ऐसी किसी फिल्म में काम नहीं किया है, फोन करने वाले कॉल डिसकनेक्ट कर दी।
via WORLD NEWS
 
 
No comments:
Post a Comment