प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' (पीएम-किसान) योजना को लॉन्च करेंगे। 75 हजार करोड़ रुपये की इस योजना के पहले चरण में कल 1 करोड़ किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। 2019-20 के अंतरिम बजट में केंद्र सरकार ने पीएम-किसान योजना की घोषणा की थी, जिसके तहत 12 करोड़ छोटे और मझोले किसानों को हर साल 6 हजार रुपये दिए जाने का वादा किया गया है। यह राशि 2 हेक्टेयर तक कृषि योग्य जमीन वाले किसानों को तीन किश्तों में भेजी जाएगी। इस योजना को इसी वित्त वर्ष से लागू किया गया है और इस वजह से किसानों को मार्च खत्म होने से पहले एक किश्त मिलनी है। सरकार इस कदम से संकटग्रस्त कृषि क्षेत्र को सहारा देने की कोशिश कर रही है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया, 'छोटे और मझोले किसानों को इनकम सपॉर्ट सुनिश्चित करने के लिए सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को लॉन्च कर रही है।'
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment