नॉर्थ दिल्ली के रोहिणी इलाके में मंगलवार देर रात तेज रफ्तार में यू टर्न ले रहा बालू से भरा डंपर नजदीक चल रही आउडी कार पर पलट गया। डंपर के नीचे दबने से कार सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। कार के अंदर मौजूद ढाई साल का मासूम चमत्कारिक ढंग से बच गया, उसे खरोचें ही आईं। आधी रात को रोहिणी में हुए इस हादसे को देखकर हर किसी की रूह कांप गई थी। घटनास्थल पर सैकड़ों लोग ऑडी कार में फंसी फैमिली को बचाना चाहते थे, लेकिन हर कोई बेबस था। रेत से खचाखच भरा डंपर ऑडी कार पर पलटा हुआ था। कार डंपर के नीचे पूरी तरह पिचक गई। हादसे में लोगों ने उस चमत्कार को भी देखा, जिसमें ढाई घंटे तक रेत के मलबे में घिरी कार के अंदर से मासूम विहान को सुरक्षित निकाल लिया गया।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment