मार्च के पहले हफ्ते के बाद लोकसभा चुनाव का बिगुल कभी भी बज सकता है। सूत्रों का कहना है कि 7 मार्च से 10 मार्च के बीच किसी भी दिन चुनाव का ऐलान कर दिया जाएगा। इससे पहले 6 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सभी चीफ सेक्रटरी के साथ मीटिंग करेंगे और पूरे देश में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। उसी दिन कैबिनेट मीटिंग भी हो सकती है। सूत्रों के अनुसार वह मोदी सरकार के मौजूदा टर्म की अंतिम कैबिनेट मीटिंग और प्रगति समीक्षा बैठक हो सकती है। उसके बाद 7 मार्च से 10 मार्च के बीच किसी भी दिन आम चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। चुनाव आयोग (EC) ने पहले ही सभी राज्यों से हर हाल में 28 फरवरी को तमाम प्रशासनिक तैयारी और खासकर तबादला प्रक्रिया को पूरा कर लेने को कहा है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment