टेक्नॉलजी की अहमियत हमारे जीवन के हर क्षेत्र में बढ़ गई है, जिसका एक नया आविष्कार है AI जिसे हम आर्टिफिशल इंटेलीजेंस के नाम से जानते हैं। दुनिया में एक देश ऐसा भी है जिनसे इस तकनीक का एक जबरदस्त इस्तेमाल कर सबको चौंका दिया है। हम बात कर रहे हैं चीन की, जहां दुनिया के पहले पुरुष AI न्यूज ऐंकर को पेश करने के महज तीन महीने बाद अब दुनिया की पहली फीमेल AI न्यूज ऐंकर को भी पेश कर दिया गया है। न्यूज पढ़ने के लिए असली न्यूज ऐंकर की जगह पर AI के माध्यम से चलने वाली यह वर्चुअल न्यूज ऐंकर जल्द ही टीवी स्क्रीन पर नजर आएगी। चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment