राफेल विमान सौदे पर देश में मचे राजनीतिक घमासान के बीच दसॉ कंपनी के सीईओ ने कहा कि यह दुखद है कि राफेल सौदे पर राजनीति भारी पड़ रही। जबकि 36 विमानों के सौदे में कोई घोटाला नहीं हुआ। वह उच्च क्षमता का विमान है। यह भारत की रक्षा प्रणाली की मजबूत कड़ी साबित होगा। साथ ही अब वह भारतीय वायुसेना के लिए 110 विमान बनाने की होड़ में भी शामिल हैं। बेंगलुरु में चल रहे एयरो इंडिया-2019 एयर शो में बुधवार को राफेल बनाने वाली कंपनी दसॉ के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने कहा कि हम 110 विमान देने की दौड़ में शामिल हैं। चूंकि हम मानते हैं कि राफेल सर्वश्रेष्ठ विमान हैं और भारत में हमारा विश्वास गहरा है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment