प्रणय राज, नालंदा
बिहार के नालंदा की 5 बड़ी खबरों (Nalanda Latest News) पर नजर डालें तो पहला मामला दीपनगर थाना इलाके का है। जहां एनएच-20 स्थित मामू भगिना के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत (Nalanda Accident News) हो गई। घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने देवीसराय चौक पर शव को रख सड़क जाम कर दिया। मृतक की पहचान नवादा जिले के पकरीबरावां स्थित बेलकुंडा गांव निवासी अनूप यादव के 18 वर्षीय पुत्र नीतीश के तौर हुई। दूसरी खबर नगरनौसा थाना गेट के सामने की है, जहां खड़ी हाइवा में फोर व्हीलर गाड़ी की टक्कर में एक बच्ची की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। तीसरी खबर राजगीर से है जहां पटना पूर्वी क्षेत्र के जीआरपी डीएसपी मो. फिरोज आलम राजगीर स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां रेल थाना के सभी डॉक्युमेंट्स की जांच पड़ताल की। जानिए जिले की पांच अहम खबरें।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment