नई दिल्ली नैशनल डिफेंस अकेडमी में अगले साल जून से लड़कियां भी ट्रेनिंग लेंगी। अगले साल 19 गर्ल कैडेट्स एनडीए का हिस्सा बनेंगी और उनकी अलग स्क्वॉड्रन तैयार होने में तीन साल का वक्त लगेगा। लड़कियों की यह स्क्वॉड्रन एनडीए की 19 वीं स्क्वॉड्रन होगी। लड़कियों की इस पहली स्कवॉड्रन का नाम सिएरा (Sierra) होगा। 19 से शुरूआत सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनडीए में पहली बार लड़कियों की एंट्री होगी। पहले बैच में 19 लड़कियां शामिल होंगी जिसमें 10 इंडियन आर्मी, 6 एयरफोर्स और 3 नेवी के लिए ट्रेनिंग लेंगी। तीन साल की एनडीए ट्रेनिंग में हर टर्म छह महीने का होता है। हर टर्म में फिर करीब इतनी ही लड़कियों की एंट्री होगी और तीन साल में लड़कियों की पहली स्कवॉड्रन तैयार हो जाएगी। अभी एनडीए में कैडेट्स की 18 स्क्वॉड्रन हैं और हर स्क्वॉड्रन में करीब 110-120 कैडेट्स होते हैं।इन 18 स्क्वॉड्रन का नाम अल्फा, ब्रावो, चार्ली से लेकर रोमियो तक हैं। लड़कियों की यानी 19 वीं स्क्वॉड्रन का नाम सिएरा (Sierra) स्क्वॉड्रन होगा। प्रीफैब शेल्टर से लेकर गाइनेकॉलजिस्ट तकएक सीनियर अधिकारी के मुताबिक लड़कियों की नई स्क्वॉड्रन के लिए एनडीए में प्रीफैब शेल्टर बनाए गए हैं जिसमें सभी सुविधाएं हैं। एक महिला अधिकारी भी तैनात की जा रही है और महिला डॉक्टर (गाइनेकॉलजिस्ट) भी तैनात की गई है। लड़कियों की एनडीए में एंट्री से पहले वहां के पीटी उस्ताद और ड्रिल उस्ताद को भी ट्रेनिंग दी जाएगी। यह एक तरह से जेंडर सेंसेटाइजेशन ट्रेनिंग होगी। पीटी उस्ताद और ड्रिल उस्ताद ओटीए चेन्नै जाएंगे और वहां जाकर सीखेंगे कि महिलाओं और पुरुषों की साथ ट्रेनिंग में किन किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।
No comments:
Post a Comment