Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Wednesday, December 1, 2021

Mathura: छेड़छाड़ और वसूली के आरोप के बाद संत देव मुरारी बापू ने दी आत्महत्या की धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार


अपने घर पर आए पुलिस बल को देख कर देव मुरारी बापू अपने घर के अंदर बंद हो गए। बहुत देर तक समझाने बुझाने के बाद जब वह नीचे उतर कर आए तो उनके हाथ में एक चाकू था। चाकू को अपनी गर्दन पर रखकर उन्होंने कहा कि अगर मुझे परेशान किया तो मैं आत्महत्या कर लूंगा। एक तरफ सीओ सदर राममोहन शर्मा व उनके अन्य साथी देव मुरारी बापू को बातों में उलझाए हुए थे उसी बीच पीछे से आए एक पुलिसकर्मी ने मुस्तैदी का परिचय देते हुए उनका वह हाथ पकड़ लिया जिसमें चाकू था। इसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों ने भी उन्हें दबोच लिया और उनसे चाकू छीनने की कोशिश करने लगे।कई पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद देव मुरारी बापू के हाथ से चाकू छीना। इसके बाद जब उन्हें पुलिस की गाड़ी में बैठाने की कोशिश की गई तो वह जोर जोर से चिल्लाकर पुलिस पर आरोप लगाने लगे। देव मुरारी बापू ने कहा कि पुलिस उनकी हत्या करवा देगी। इस पर सीओ सदर राममोहन शर्मा ने उन्हें गले लगाकर समझाया और कहा कि आप ऐसा मत सोचिए मगर तब भी वह नहीं माने और सड़क पर ही बैठकर जोर जोर से रोने लगे। बड़ी मुश्किल से पुलिस उन्हें जीप में बैठाकर वृंदावन कोतवाली ले जा पाने में सफल रही।देव मुरारी बापू पर मारपीट और अपशब्द बोलने का लगा है आरोप दरअसल पुलिस एक स्थानीय महिला द्वारा देव मुरारी बापू नामक संत पर धक्का देने और अपशब्द का प्रयोग करने के आरोप में दर्ज कराई गई एफआईआर की जांच कर रही है। महिला का आरोप है कि देव मुरारी बापू ने ऊंचे ऊंचे ब्रेकर बनवा दिए थे जिस पर वह स्कूटी चलाते समय गिर गई और जब उसने वहां खड़े देव मुरारी बापू से शिकायत की तो उन्होंने अपशब्द का प्रयोग करते हुए उसे धक्का दिया। इस महिला ने कुछ अन्य लोगों पर पैसे के लेनदेन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए देव मुरारी बापू द्वारा उनका साथ दिए जाने की भी शिकायत की है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment