Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Friday, November 26, 2021

सामने आया गांजे की ऑनलाइन डिलीवरी का खेल, एक ही पते पर रजिस्टर्ड 10 विक्रेताओं ने पहुंचाए 360 पैकेट


भिंड
अमेजन कंपनी के माध्यम से गांजे की तस्करी करने के मामले में एक और नया खुलासा (online hemp delivery case update) हुआ है। अमेजन कंपनी की तरफ से भिंड पुलिस को बताया गया है कि जिस एड्रेस से गांजा तस्करी की जा रही थी, उसी एड्रेस पर 10 सेलर (10 Sellers Online Delivered Hemp) और रजिस्टर्ड हैं। इनमें से 6 सेलर एक्टिव हैं जिन्होंने 360 पैकेट डिलीवर किए हैं और 47 लाख का लेनदेन हो चुका है।

शुक्रवार को अमेजन कंपनी की लीगल हेड और वकील समेत चार सदस्यीय दल ने भिंड एसपी से मुलाकात (amazon Officials meet bhind SP) की। भिंड के एसपी ने दो दिन पहले ही अमेजन कंपनी पर जंच में सहयोग करने की अपील की थी। अमेजन कंपनी की लीगल हेड स्वाति अग्रवाल और वकील सुमंत नारंग समेत चार सदस्यों के दल ने भिंड पहुंचकर एसपी मनोज कुमार सिंह से मुलाकात की।

पिछले दिनों भिंड पुलिस ने अमेजन कंपनी के माध्यम से ऑनलाइन गांजे की डिलीवरी करने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया था। इस मामले में भिंड और ग्वालियर समेत विशाखापट्टनम में भी गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। बाबू टैक्स नाम से कंपनी रजिस्टर्ड कराकर उसके माध्यम से देश के अलग-अलग हिस्सो में गांजा सप्लाई किया जा रहा था। #Onlinehempdelivery, #BhindNews, #Bhindpolice


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment