Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Friday, November 26, 2021

लेडी इंस्पेक्टर की करतूतों से फिर दागदार हुई खाकी, 10 लाख रुपये के चक्कर में 4 पुलिसवाले बर्खास्त


सिरोही
राजस्थान के सिरोही जिले में नशे के सौदागरों से सांठ-गांठ के बाद आरोपों से घिरी लेडी इंस्पेक्टर सीमा जाखड़ पर शुक्रवार को गाज गिरी है। बरलूट पुलिस स्टेशन की थानेदार सीमा को राजस्थान पुलिस से बर्खास्त कर दिया गया है। आईजी नवज्योति गोगोई ने मामले की गंभीरता को देखते हुए SI सीमा जाखड़ की बर्खास्तगी के आदेश जारी कर दिए हैं।

बता दें कि एक दिन पहले ही इस मामले में आरोपी 3 कांस्टेबल बर्खास्त हो चुके हैं। सिरोही एसपी धर्मेंद्र सिंह ने उन्हें पहले ही बर्खास्त कर दिया है। एसआई सीमा और इन कांस्टेबल पर आरोप था कि पैसे लेकर उन्होंने तस्करों को भगाया है। इसके एवज में तस्करों से 10 लाख रुपये लिए गए।

बता दें कि कुछ समय पहले ही नशे की तस्करी में तत्कालीन एसपी हिम्मत अभिलाष टाक की मिलीभगत सामने बाई थी। तब भी राजस्थान पुलिस की वर्दी बदनाम हुई थी। और अब इस मामले में फिर खाकी दागदार हुई है।

एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि थानाधिकारी सीमा जाखड़ और तीन कांस्टेबल नशे के कारोबारियों से सौदेबाजी में लिप्त पाए गए हैं। डोडा पोस्त की तस्करी में पुलिस की संलिप्तता का यह खुलासा पुलिस की जांच पड़ताल में हुआ है।

10 दिन बाद होनी थी शादी
सिरोही एसपी धर्मेंद्र सिंह ने इस मामले में बरलूट थानाप्रभारी सीमा जाखड़ के साथ तीन कांस्टेबल ओमप्रकाश, सुरेश कुमार और हनुमान को निलंबित कर दिया था। इस करतूत के चलते सस्पेंड हुई सीमा जाखड़ की दस दिन बाद ही शादी होनी थी।

सीसीटीवी में कैद हुई करतूत, 10 लाख लेकर भगाया था तस्कर को
सीमा जाखड़ और तीन कांस्टेबलों पर आरोप था कि उन्होंने 10 लाख की डील कर डोडा पोस्ट तस्करों को छोड़ दिया था। 141 किलो डोडा पोस्ट ले जा रहे यह तस्कर गत 14 नवंबर को नाकेबंदी के दौरान फंस गए थे। उनकी कार पंचर होने पर वो गाड़ी वहीं छोड़कर फरार हो गए थे। लेकिन भ्रष्ट पुलिसवालों ने इन तस्करों से संपर्क साधा और वापस बुलाया। उनसे डील की गई। मुखबिर की सूचना पर एसपी ने पड़ताल की तो एक होटल से तस्कर के आसपास घूमते पुलिसकर्मियों के फुटेज मिल गए।

सूत्रों के मुताबिक फुटेज में पुलिस टीम 2 संदिग्ध आरोपियों के साथ घूमते हुए दिख रही है। अभी इन तस्करों की पहचान नहीं हो पाई है। एसपी ने प्रारंभिक जांच में एसएचओ और तीनों कांस्टेबल की भूमिका संदिग्ध मानते हुए निलंबन के बाद आगे की जांच सिरोही सीओ मदन सिंह को सौंपी थी। अब राजस्थान पुलिस से चारों को बर्खास्त कर दिया गया है। (रिपोर्ट- शरद टाक)


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment