राजस्थान पुलिस के धेय्य वाक्य 'आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय' के ठीक उलट अब अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं वो पुलिस थाने में भी उत्पात मचाने से नहीं डरते। ऐसा ही भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना परिसर में हुआ। उस समय अफरा-तफरी मच गई जब थाना परिसर के अंदर ही एक ही समाज के दो गुटों में जमकर लाठी भाटा जंग हुआ। जिसमें एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए। थाना परिसर में हुए इस लाठी भाटा जंग में कोटडी थाना पुलिस ने 8 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। थाना परिसर के अंदर दो गुटों में हुए लाठी भाटा जंग में जब हल्ला मचा तब तब पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों के 8 लोगों को गिरफ्तार किया। कोटडी थाना अधिकारी राजकुमार नायक ने कहा कि सांसी समाज के दो पक्षों में आपसी विवाद हो गया था। जिसमें कोटडी कस्बे के मांगीलाल सांसी और माण्डल के राजू सांसी आपस में मारपीट करने लगे। इसके दोनों के सर में चोट आने से घायल हो गए। इनकी आपस की मारपीट की सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल सतपाल इन्हें मेडिकल मुआयने के लिए अस्पताल लेकर जा रहे थे। इसी दौरान दोनों गुटों की महिलाएं पहले थाने के बाहर आकर हल्ला मचाने लगी और बाद में थाना परिसर में आपस में लाठी और पत्थरों से हमला कर दिया। कोटडी थाना अधिकारी राजकुमार नायक ने बताया कि झगड़े में मांगीलाल और राजू सांसी पहले घायल हो गए थे इसके बाद थाने में हुए लाठी भाटा जंग में मांगूडा और प्रियंका घायल हुई है। थाने में उपद्रव मचाने के आरोप में 8 महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment