अर्जुन, पटना
बिहार के दानापुर रेलवे स्टेशन के उत्तरी भाग में बने बुकिंग काउंटर में मंगलवार को अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग इतनी भयानक थी बुकिंग काउंटर में रखे फर्नीचर और दूसरे सामान धू-धू कर जलने लगे। गनीमत ये रही कि समय रहते ही काउंटर से सभी कर्मचारी और टिकट लेने आए यात्री बाहर आ गए। जिससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, वहां अफरा-तफरी का माहौल जरूर हो गया। इस आग में लाखों के नुकसान का अनुमान है।
आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने साथ ही इतनी तेजी से फैली की स्थानीय लोगों की मदद के बावजूद इस पर काबू नहीं पाया जा सका। तुरंत ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जिसके बाद दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। बुकिंग क्लर्क विजय कुमार ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी। जिस कमरे में ये आग लगी वहां लगभग पंद्रह लाख रुपये कैश रखे हुए थे। साथ ही टिकट का रोल भी रखा हुआ था जो फिलहाल सुरक्षित है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment