अशोक तुलस्यान, चतरा
झारखंड के चतरा में पुलिस ने एक नक्सली सब जोनल कमांडर किशन गंझू को गिरफ्तार किया है। उसके पास से स्वचालित इंसास रायफल, एक मैगजीन और दस राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया गया। चतरा एसपी ऋषभ कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर लावालौंग पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ ये बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
चतरा एसपी ने मंगलवार की देर शाम इस कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने लावालौंग थाना इलाके के पीराटांड जंगल से प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सली संगठन के सबजोनल कमांडर किशन गंझू उर्फ समीर को धर दबोचा है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment