Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Tuesday, June 22, 2021

कश्मीर में आतंकी हमले में पुलिस इंस्पेक्टर शहीद, नमाज पढ़कर लौट रहे थे घर

गोविंद चौहान, श्रीनगर कश्मीर के नौगाम में आतंकियों ने एक पुलिस इंस्पेक्टर पर हमला कर दिया। हमले में पुलिसकर्मी शहीद हो गया। हमले के बाद पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन आतंकियों का कोई सुराग नहीं लगा है। जानकारी के अनुसार, सीआईडी विंग में तैनात इंस्पेक्टर परवेज अहमद डार नौगाम स्थित कनीपोरा मस्जिद के बाहर नमाज अदा कर लौट रहे थे। रास्ते में घात लगाकर बैठे आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी। हमला करने के बाद आतंकी मौके से भाग गए। उन्हें तुंरत इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हमले के बाद सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंची। टीम की तरफ से पूरे इलाके को घेर लिया गया। सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया, लेकिन आतंकियों का कोई पता नहीं चला है। बताया गया कि आतंकी किसी वाहन पर सवार होकर आए थे। फायरिंग करने के बाद मौके से भाग गए है। हर नाके पर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है, लेकिन आतंकियों का कोई सुराग नहीं लगा है। इंस्पेक्टर वर्ष 2000 में विभाग में बतौर सब इंस्पेक्टर भर्ती हुए थे। उसके बाद प्रमोशन पाकर इंस्पेक्टर बने थे। इन दिनों वह सीआईके में तैनात थे, जोकि आतंकियों के खिलाफ काम करने वाला विंग है। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि आतंकियों का पता लगाया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment