पटना बिहार में नई सरकार के गठन के लिए एनडीए की रविवार दोपहर को होने वाली विधायक दल की बैठक से पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार ने डिप्युटी मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। प्रेम कुमार के इस पद के लिए दावेदारी करने से मामला उलझने का अनुमान लगाया जा रहा है। प्रेम कुमार ने कहा कि वह 50 साल से पार्टी की सेवा कर रहे हैं। पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी वह उसे स्वीकार करेंगे। यहां बता दें कि प्रेम कुमार लगातार आठवीं बार गया विधानसभा सीट से विधायक बने हैं। पिछली सरकार में प्रेम कुमार कृषि जैसा अहम मंत्रालय संभाल रहे थे। इस बार बीजेपी में डिप्युटी सीएम के कई और दावेदार हैं। उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी करीब 13 साल से बिहार में इस पद पर हैं और एक बार फिर से वह इस पद के मजबूत दावेदार हैं। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी नजदीकी और काम करने के सामंज्स्य के चलते उनकी दावेदारी मजबूत बनी हुई है। एनडीए के विधायक दल की बैठक से पहले सुशील मोदी दिवाली से एक दिन पहले दिल्ली गए थे। हालांकि दिवाली के दिन वह पटना लौटे तो पत्रकारों के किसी भी सवाल का जवाब देने से बचते रहे। कामेश्वर चौपाल भी हैं डिप्टी सीएम के दावेदार संघ के पुराने नेता कामेश्वर चौपाल भी बिहार में डिप्युटी सीएम के दावेदार माने जा रहे हैं। कामेश्वर चौपाल अचानक पटना पहुंचे हैं और मीडिया में कहा है कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी वह उसे स्वीकार करेंगे। उनके इस बयान के बाद अटकलों का बाजार गरम है। बिहार में बनने वाली आगामी सरकार में कौन उपमुख्यमंत्री होगा यह तो में ही तय होगा, लेकिन उससे पहले प्रेम कुमार, कामेश्वर चौपाल और सुशील मोदी तीनों की दावेदारी सामने आने के बाद मामला दिलचस्प हो गया है।
No comments:
Post a Comment