दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के बढ़ते हुए स्तर को देखते हुए दिल्ली में पटाखों को बैन किया था। जिसके बाद भी एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दिल्ली में देर रात तक पटाखे चलाए गए। जिसके कारण कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 1000 के करीब पहुंच गया।
देश में दीपावली का त्यौहार बड़ी धूम धाम से मनाया गया, लेकिन दीवाली कि रात को राजधानी दिल्ली- एनसीआर में दिल्ली सरकार और एनजीटी के आदेशों कि खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई। दिल्ली के कई इलाकों में जमकर लोगों ने पटाखा फोड़े जिससे दिल्ली में प्रदूषण स्तर काफी खतरनाक स्थति में पहुंच गया। सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के आदेश के बावजूद दिवाली की रात दिल्ली-एनसीआर में आतिशबाजी हुई। इसका नतीजा ये हुआ कि पहले से ही खराब दिल्ली की हवा गंभीर स्थिति में जा पहुंची। आइए तस्वीरें में देखते हैं कि किस तरह दीवाली के बाद की सुबह हवा में जहर घुलता दिखाई दिया।
पटाखों ने स्थिति को बनाया गंभीर
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के वैज्ञानिकों का कहना है कि बेशक गुरुवार का एक्यूआई थोड़े सुधार के बाद 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज हुआ है लेकिन दिवाली के बाद रविवार तक स्थिति बिगड़ सकती है।
प्रदूषण की चादर में लिपटी दिल्ली
दिवाली की रात हुई आतिशबाजी के चलते दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर श्रेणी में जा पहुंचा। दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 999 तक पहुंच गया। पूरी दिल्ली रात के वक्त दिवाली के पटाखों के प्रदूषण की चादर में लिपटी रही।
एनजीटी की पाबंदी बेअसर
एनजीटी की पाबंदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अपील के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी में आतिशाबाजी देखने को मिली और नतीजा ये हुआ कि पॉल्यूशन का स्तर गंभीर स्थिति में जा पहुंचा. दिल्ली में प्रदूषण के चलते धुंध नजर आ रही है।
रात से दिखने लगा असर
राजधानी दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 168 और पीएम 10 का स्तर 299 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज हुआ। दिल्ली के प्रदूषण में पराली के धुएं की हिस्सेदारी 14 फीसद दर्ज की गई, जबकि बृहस्पतिवार को पराली जलाने की घटनाएं 1,447 रिकॉर्ड की गई।
दिल्ली के कई इलाकों में AQI 999 तक पहुंचा
द्वारका में 430 से बढ़कर 896 और गाजियाबाद में 456 से बढ़कर 999 पहुंच गया। द्वारका में 430, आईटीओ में 449, चांदनी चौक में 414 और लोधी रोड में एयर क्वालिटी इंडेक्स 389 दर्ज किया गया। रात 12 बजे दिल्ली के आरके आश्रम और मदर डेयरी में भी AQI लेवल 999 रिकॉर्ड किया गया।
आनंद विहार में हवा में घुला जहर
वहीं दिवाली की रात तक
नियंत्रण समिति (DPCC) के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आनंद विहार में 481, IGI हवाई अड्डे के क्षेत्र में 444 में, ITO में 457, और लोधी रोड क्षेत्र में 414 के साथ 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है।
No comments:
Post a Comment