पटना बिहार चुनाव में एनडीए गठबंधन की जीत के बाद नई सरकार के गठन का कवायद तेज हो गई। इसी कड़ी में आज बिहार चुनाव नतीजों () के बाद रविवार को एनडीए विधायक दल की अहम बैठक है। इसमें जेडीयू अध्यक्ष को औपचारिक रूप से विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इस मौके पर बीजेपी के दिग्गज नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) भी शामिल होंगे। साथ ही महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) भी पहुंचेंगे। जेडीयू, बीजेपी, HAM और VIP के नेता होंगे शामिल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने का फैसला शुक्रवार को लिया गया। जब सीएम आवास पर बिहार में एनडीए के चार घटक दलों जेडीयू, बीजेपी, HAM और विकासशील इंसान पार्टी के नेताओं की एक 'अनौपचारिक' बैठक हुई थी। बैठक के बाद जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया था कि रविवार 15 नवंबर को साढ़े बारह बजे बैठक शुरू होगी और इसमें आगे का फैसला किया जाएगा। एनडीए की बैठक से पहले सुशील मोदी दिल्ली से लौटे, क्या हुई बात एनडीए विधायक दल की बैठक से पहले बिहार बीजेपी के दिग्गज नेता सुशील मोदी को शुक्रवार शाम ही दिल्ली तलब किया गया था। बिहार की स्थिति को लेकर बैठक के बाद सुशील मोदी शनिवार सुबह पटना पहुंचे। हालांकि, उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की लेकिन जिस तरह से सरकार गठन में दिल्ली से लेकर पटना तक गतिविधि तेज है। उससे साफ है कि बीजेपी बड़े भाई की भूमिका समझ रही है और उसे बखूबी निभाएगी। इसे भी पढ़ें:- NDA में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी इस चुनाव में 74 सीट जीत कर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर आई है। जेडीयू को 43 सीटें मिली हैं। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी आलाकमान ने नीतीश कुमार को ही अगला मुख्यमंत्री बनाने पर जोर दिया है। बिहार विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही नीतीश कुमार को सत्तारूढ़ एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था।
No comments:
Post a Comment