कठिन यात्रा के बावजूद भी प्रवासी मजदूर कोरोना लॉकडाउन के दौरान पैदल ही घर जाने के लिये आमादा हैं। ऐसे में आगरा पुलिस ने सदर में अनोखे तरीके से उन्हें सहायता दे रही है। इन लोगों को चप्पल मुहैया करा रही है साथ ही उन्हें भोजन और पानी भी दे रही है। सदर के सीओ विकास जायसवाल ने कहा कि प्रवासी मजदूर काफी दूर से यहां आ रहे है। उनमें से ज्यादातर पैदल हैं। इसलिये हमने उनके लिये स्टॉल लगाया है और उन्हें मुफ्त में चप्पल मुहैया कराया जा रहा है।
via WORLD NEWS
 
 
No comments:
Post a Comment