नोएडा यूपी के जिले नोएडा में पुलिस ने एमिटी और महामाया फ्लाईओवर के पास बस जमा करने के आरोप में कांग्रेस के नेता पंकज मलिक सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि ये बिना मंजूरी के यहां बसें जमा कर रहे थे। इस मामले में नोएडा के एडीसीपी रणविजय सिंह का कहना है कि ये लोग बगैर किसी परमीशन के कुछ लोग एमिटी व महामाया फ्लाईओवर के पास बसें जुटा रहे थे। सूचना पर मौके पर पड़ताल करवाई गई तो वहां खड़े कुछ लोगों ने खुद को कांग्रेसी नेता बताया। चार लोगों के खिलाफ भीड़ जुटाने, लॉकडाउन का उल्लंघन व अन्य धाराओं में सेक्टर-39 थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। दो बसों का परमिट व फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिला उनको एआरटीओ प्रवर्तन ने सीज किया है। फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं था, बसें सीज एआरटीओ प्रवर्तन हिमेश तिवारी ने बताया, 'बसों को चेक किया गया। दो का फिटनेस सर्टिफिकेट पिछले साल ही एक्सपायर हो चुका है। इन दोनों बसों को सड़क से हटवाकर डी- पार्क सेक्टर-62 में सीज कर दिया गया है।' दिन भर मजदूरों पर हुई राजनीतिक खींचतानमंगलवार को यूपी के प्रवासी मजदूरों को पड़ोसी राज्यों से लाने के मुद्दे पर काफी हंगामा हुआ। कांग्रेस की ओर से दावा किया गया कि उनकी बसें आगरा के नजदीक बॉर्डर पर खड़ी हैं लेकिन जिला प्रशासन उन्हें अंदर दाखिल होने की इजाजत नहीं दे रहा है। मौके पर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी मौजूद थे, पुलिस के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की नोकझोंक भी हुई। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। फिर अजय कुमार लल्लू को हिरासत में ले लिया गया। यूपी पुलिस अजय कुमार लल्लू को अपने साथ टांगकर ले गई। इस घटना के बाद प्रियंका गांधी ने कई ट्वीट्स किए।
No comments:
Post a Comment