Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Tuesday, November 24, 2020

Shajapur में भीषण हादसा: आमने-सामने भिड़े बस और ट्रक, दो की मौत, 17 घायल


शाजापुर। मध्य प्रदेश में मंगलवार शाम शाजापुर जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर भीषण सड़क हादसा हुआ। एक यात्री बस और ट्रक की भिड़ंत में दो यात्री की मौत हो गई। इस घटना में 17 यात्री घायल हो गए। एक्सिडेंट की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना उकावता के पास नेशनल हाईवे पर घटी। एक घायल महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक पुरुष की उपचार के दौरान मौत हो गई। मामले में सुनेरा थाने में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

फिल्म एक्टर कपिल शर्मा और सोनी टीवी पर फूहड़ता फैलाने के आरोप, शिवपुरी के एडवोकेट ने की FIR दर्ज करने की मांग

पुलिस के अनुसार उकावता चौकी क्षेत्र में मंगलवार को ग्राम कमरदीपुर के नजदीक ब्यावरा से शाजापुर आ रही छाबरा यात्री बस एमपी 43 पी 1119 और इंदौर की ओर से सांरगपुर की ओर जा रहे ट्रक यूपी 93 बीटी 4602 की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इससे बस और ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

एक बार फिर सामने आई कांग्रेस की अंतर्कलह, भिंड जिला कांग्रेस कमेटी ने नेता प्रतिपक्ष के दावेदार के खिलाफ पारित किया निंदा प्रस्ताव

हादसे में सिद्धनाथ पुत्र रामनारायण उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम मांडू राजगढ़ और सनवर बी पत्नी अजगर मंसूरी उम्र 52 वर्ष निवासी सारंगपुर की मौत हुई है। घायल ज्यादा होने के कारण एक लोडिंग वाहन की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में सद्दाम पुत्र कल्लू खां उम्र 23 वर्ष सारंगपुर, वीरु पुत्र रमेश सोलंकी उम्र 24 वर्ष निवासी शाजापुर, कमलेश पुत्र जगदीश उम्र 28 वर्ष निवासी इंदौर, कविता पत्नी रामकिशन उम्र 25 वर्ष निवासी अकोदिया, अबरार पुत्र असरार उम्र 40 वर्ष निवासी लालपुरा शाजापुर, सविता पत्नी भूरेसिंह उम्र 22 वर्ष निवासी दोगड़िया, गोपाल पुत्र देवीसिंह उम्र 18 वर्ष निवासी बरनावद जिला शाजापुर, ईश पुत्र याकूब उम्र 34 वर्ष निवासी महुपुरा शाजापुर, दीपक पुत्र ग्यारसीलाल उम्र 32 वर्ष निवासी सारंगपुर, कमलेश पिता चतुर्भुज सोनी उम्र 30 वर्ष निवासी इकलेरा राजगढ़, चतुर्भुज पुत्र नंदकिशोर सोनी उम्र 60 वर्ष निवासी इकलेरा राजगढ़, लक्ष्मीनारायण पुत्र रामप्रसाद उम्र 62 वर्ष निवासी ग्राम मंडोदा शाजापुर, लीलाबाई पत्नी लक्ष्मीनारायण उम्र 57 वर्ष निवासी ग्राम मंडोदा शाजापुर, मोनिका पुत्री सिद्धनाथ उम्र 19 वर्ष निवासी टोककलां देवास, रामप्रसाद पिता जगन्नााथ उम्र 66 वर्ष निवासी आसारेटा, अनिल पुत्र सुभाष शर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी खेड़ावद और रीना पत्नी अनिल शर्मा निवासी ग्राम खेड़ावद घायल हुए हैं।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment