सतना। एमपी में सतना जिले के अमरपाटन तहसील के ताला में सोसाइटी के समिति प्रबंधक के घर पर मंगलवार तड़के EOW की दो टीमों ने छापा मार कर एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का खुलासा किया है। EOW की एक टीम ने समिति प्रबंधक के ताला स्थित निवास पर दबिश दी और दूसरी टीम ने रीवा के पड़रा नई बस्ती स्थित निवास पर छापामार कार्रवाई की।
Shajapur में भीषण हादसा: आमने-सामने भिड़े बस और ट्रक, दो की मौत, 17 घायल
गरीबों के राशन से अपनी तिजोरी भरने वाले समिति प्रबंधक राजेश त्रिपाठी सतना जिले में अमरपाटन तहसील के ताला में पदस्थ हैं। अब तक की कार्रवाई में EOW की टीम ने समिति प्रबंधक के घर से 5 प्लॉट, 2 घर, 1 इटीयोस कार, 2 मोटरसाइकिल, एलआईसी की पॉलिसी, बैंक पासबुक सहित काफी मात्रा में सोने के जेवरात बरामद किए हैं। समिति प्रबंधक के दोनों निवासों पर EOW की कार्यवाही अभी भी जारी है जिसमें और भी संपत्ति उजागर होने की संभावना है।
फिल्म एक्टर कपिल शर्मा और सोनी टीवी पर फूहड़ता फैलाने के आरोप, शिवपुरी के एडवोकेट ने की FIR दर्ज करने की मांग
छापेमारी को लेकर EOW के एसपी ने बताया कि राजेश त्रिपाठी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति को लेकर शिकायत की गई थी। समिति प्रबंधक के द्वारा अनाज की लगातार कालाबाजारी की जा रही थी। इसके साथ ही शासन की योजना में पात्रता रखने वाले गरीबों को वितरित किये जाने वाला गेहूं, चावल, केरोसिन, यूरिया, सहित शक्कर के कालाबाजारी कर समिति प्रबंधक अपनी तिजोरी भर रहे थे जिसकी शिकायत क्षेत्र के लोगों द्वारा की गई थी। इसके बाद सतना न्यायालय से वारंट प्राप्त करने के बाद छापा मारा गया।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment