उज्जैन
बड़नगर विधायक के बेटे का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को रोकने पर एक महिला पटवारी को धमकाते सुनाई दे रहे हैं। गलत करने के लिए दबाव बना रहे शख्स खुद को विधायक मुरली मोरवाल का बेटा करण मोरवाल बता रहा है। कथित वायरल ऑडियो में विधायक के बेटे और महिला पटवारी के बीच साढ़े तीन मिनट तक बात हुई है।
MP : दमोह उपचुनाव से पहले बीजेपी में रार, मलैया समर्थकों ने लोधी को बताया 'गद्दार'
वायरल ऑडियो की पुष्टि नवभारत टाइम्स.कॉम नहीं करता है। मामला शहर की सरकारी जमीन को लेकर है, जिस पर एक व्यक्ति अवैध रूप से मकान बना रहा है। लेकिन महिला पटवारी ने इसके निर्माण को रोक दिया है। वहीं, विधायक का बेटा वायरल ऑडियो में इस पर से रोक हटाने की मांग कर रहा है। पटवारी विधायक पुत्र को नियम और कानून समझाती सुनाई दे रही हैं। साथ ही वह कह रही है कि मैं गलत नहीं होने दूंगी। मैं किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ी हूं। शासन की नौकरी करती हूं।
मिनटों में गैस कटर से खाली कर देते ATM, कई राज्यों में मचा रखा था कोहराम, 15 लाख के साथ 6 गिरफ्तार
अब ऑडियो के वायरल होने के बाद प्रदेश की राजनीति में बवाल मचा हुआ है, क्योंकि जिस जमीन पर मकान बनाने की नसीहत विधायक पुत्र दे रहे हैं, वह जमीन शिशु मंदिर के भवन के लिए आवंटित की गई है। स्कूल के लिए जमीन एसडीएम ने आवंटित किया है, जिस कारण मामले को संघ से जोड़कर भी देखा जा रहा है। विधायक के पुत्र करण मोरवाल युवा कांग्रेस में पदाधिकारी हैं। वहीं महिला पटवारी पूजा परिहार हल्का नंबर 106 फतेहपुर में पदस्थ हैं।
लव जिहाद के खिलाफ 2 कानूनः यूपी में भी 10 साल की सजा, एमपी के प्रस्तावित कानून में काजी-मौलवी भी नहीं बच पाएंगे
शासन की नौकरी करती हूं
ऑडियो में पटवारी ने विधायक पुत्र को यह कहकर लताड़ लगाई कि वह किसी दल की नौकरी नहीं कर रही है। वह शासन की नौकरी करती है और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर कार्रवाई हो रही है। वह एसडीएम कार्यालय में शिकायत के बाद काम रोकने पहुंची थी।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment