Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Friday, November 27, 2020

भारत की पहली सी प्लेन सेवा को अस्थायी तौर पर बंद किया गया, पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन

नई दिल्ली ने अहमदाबाद से केवड़िया के लिए में जिस सी प्लेन सेवा की शुरुआत की थी उसे एक महीने से भी कम समय के भीतर ही अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। सी प्लेन में रखरखाव संबंधी दिक्कतों के कारण इस सेवा को अभी अस्थायी रूप से बंद किया गया है। 19 सीटर इस प्लेन को आज मालदीव वापस भेजा जाएगा। पीएम मोदी ने 31 अक्टूबर को सी प्लेन सेवा की शुरुआत की थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 145वीं जयंती के मौके पर 31 अक्टूबर को भारत के पहले सी-प्लेन सेवा का उद्घाटन किया था। केवड़िया में हुए एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी से साबरमती नदी तक चलने वाले इस सी-प्लेन सेवा की शुरुआत की थी। 1500 रुपये है न्यूनतम किराया औपचारिक रूप से सी प्लेन सेवा की शुरुआत 1 नवंबर से हुई थी। केवड़‍िया और अहमदाबाद में वाटरड्रोम पर भी इसके टिकट की व्‍यवस्‍था की गई है। फिलहाल एक व्‍यक्ति के लिए न्‍यूनतम 1,500 रुपये किराया देना पड़ता है। किराया तय सीटों के कोटा के हिसाब से होता है। अधिकतम किराया 4,800 रुपये प्रति व्‍यक्ति रखा गया है। अहमदाबाद में देश की पहली सी प्लेन सेवा शुरू की गई थी साबरमती रिवरफ्रंट से तक सी प्लेन सर्विस देश की पहली ऐसी सर्विस है। इसे सरकार ने उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना के तहत शुरू किया था। इस सर्विस का संचालन स्पाइसजेट कंपनी कर रही थी।

No comments:

Post a Comment