दिनकर झा, पटना
बिहार की एक राज्यसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने सुशील मोदी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। ये सीट एलजेपी संस्थापक रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई है। एलजेपी के बिहार एनडीए से अलग अपने बलबूते विधानसभा चुनाव लड़ने के फैसले के साथ ही बीजेपी ने इस सीट पर अपना दावा करने का फैसला लिया। इससे पहले पार्टी ने अपने कोटे से ये सीट रामविलास पासवान को दी थी। बीजेपी ने जिस तरह से सुशील मोदी को कैंडिडेट बनाया ये चिराग पासवान के लिए बड़े झटके से कम नहीं है। वहीं, इस पूरे मामले में चिराग पासवान ने चुप्पी साध ली है।
एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान शुक्रवार को पटना पहुंचे। जब उनसे राज्यसभा उपचुनाव में सुशील मोदी की उम्मीदवारी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर कुछ भी नहीं कहा और चुपचाप आगे बढ़ गए। वहीं, किसानों के आंदोलन और बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच हुई बयानबाजी पर एलजेपी अध्यक्ष ने खुलकर अपनी बात रखी। चिराग पासवान ने कहा कि किसी को पर्सनल अटैक नहीं करना चाहिए। दोनों ही तरफ से निजी हमले किए गए। जिस तरह से दोनों की तरफ से मर्यादा लांघी गई वो सही नहीं है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment