पतंग के मांझे से हर साल हज़ारों पक्षी घायल होते हैं और उनमें से कई मर जाते हैं। इसको मुद्दे को लेकर एक पेटा कार्यकर्ता ने प्रदर्शन का अनोखा तरीका अपनाया है। पेटा कार्यकर्ता ने खुद को मांझा से कटे और खून बहते हुए पक्षी का तरह सजाया था। पेटा कार्यकर्ता गुंजन सिक्का ने कहा, 'शीशे का प्रयोग किये गए मांझा के उत्पादन के खिलाफ मैं प्रदर्शन कर रही हूं।'
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment