एक विस्तृत अध्ययन में पाया गया है कि दिल्ली और आस-पास के इलाके में वाहनों से निकलने वाले धुएं और कंस्ट्रक्शन के कारण सबसे ज्यादा प्रदूषण होता है। इनके कारण हवा में हानिकारक तत्व और गैसों की सघनता बढ़ जाती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार वायु प्रदूषण के कारण 2016 में दुनिया में 4.2 मिलियन लोगों की मौत हुई है। भारत में हर साल वायु प्रदूषण के कारण 6 लाख लोग मारे जाते हैं। कई बार को दिल्ली विश्व के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर में शुमार किया जाता है। सरीज़ ग्लोबल सेंटर फॉर क्लीन एयर रिसर्च ने दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुल 12 शहरों के पिछले चार साल के वायु प्रदूषण का डेटा इकट्ठा कर अध्ययन किया था। पराली जलाने, गर्मी के मौसम और अन्य कई सैंपल को लिया गया था।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment