कुछ वक्त पहले आलोचना का सामना कर चुकी ऑनलाइन फूड डिलीवरी साइट ज़माटो का एक सकारात्मक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। राजस्थान से सामने आए विडियो में एक दिव्यांग युवक तिपहिया साइकिल खींचते हुए फूड डिलीवर करते हुए दिख रहा है। व्यक्ति की पहचान रामू के रूप में हुई है। तेजी से सोशल मीडिया पर फैले इस विडियो ने युवक के जज्बे को सलाम किया है। साथ ही Zomato को रामू नाम के इस युवक को इज्जत से रोटी खाने का मौका देने पर सराहना की है। अब युवक को इलेक्ट्रिक साइकिल दिए जाने की मांग हुई तेज
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment