सेना ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि भारत द्वारा पहली सर्जिकल स्ट्राइक सितंबर 2016 में हुई थी। नॉदर्न कमांड के GOC इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा कि भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान LoC पार गए और आतंकी ठिकानों को खत्म कर सुरक्षित वापस आ गए। सर्जिकल स्ट्राइक पर हो रही राजनीति पर उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल क्या कहते हैं हम इस पर कॉमेंट नहीं कर सकते हैं। सिंह ने कहा, 'कुछ दिन पहले DGMO ने एक आरटीआई के जवाब में कहा था कि पहली सर्जिकल स्ट्राइक सितंबर 2016 में हुई थी। राजनीतिक दल क्या कहते हैं मैं इसमें नहीं जाना चाहता हूं। उनको सरकार जवाब देगी। मैं जो आपको बोल रहा हूं वह एक तथ्य है। बेहतर यही है कि वे किसी तरह की घटना को अंजाम देने के लिए लाइन ऑफ कंट्रोल के पास आने की हिम्मत न करे। हमारी सैन्य रणनीति हमेशा से साफ रही है। अगर पाकिस्तानी सेना की ओर से कोई हरकत होती है तो उसका हमेशा करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा, 'मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हमारी सेना में यह क्षमता, सैन्य अभियान बखूबी करने की काबलियत और दृढ़ संकल्प भी है जो पाकिस्तन की ओर से आने वाली किसी भी चुनौती का जोरदार जवाब देने में सक्षम है। जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति नियंत्रण में है। चीन के साथ हम लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल साझा करते हैं और वहां भी हम शांति स्थापित करने में सफल रहे हैं। जहां तक पाकिस्तान की बात है तो पाकिस्तान भारत विरोधी गतिविधियों में काफी आगे है, फिर वह चाहें वह घुसपैठ, सीजफायर उल्लंघन, ड्रग ट्रैफिकिंग, नकली मुद्रा, नारकोटिक्स आदि के माध्यम से ही क्यों न हो। उनकी इस तरह की हरकतें यह सुनिश्चित करती हैं कि वे चाहते हैं कि भारत के साथ प्रॉक्सी वार (अघोषित युद्ध) की स्थिति हमेशा बनी रहे लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हमारे लगातार प्रयासों से पाकिस्तान इसमें सफल नहीं हो पाया है। चुनाव के दौरान कोई भी बड़ी घटना नहीं हुई। जहां हम सफल और सुरक्षित मतदान कराने में सफल रहे है, हमारा अब प्रयास है कि ठोस इंटेलिजेंस के आधार पर हम आतंकियों के निपटारे के लिए प्रयास जारी कर दिए जिसका परिणाम ये सर्जिकल ऑपरेशंस हैं। इस साल हम अबतक 86 आतंकियों को खत्म कर चुके हैं और हम आगे भी इसी तरह इनका खात्मा जारी रखना चाहते हैं। हम अबतक लगभग 20 फरार आतंकियों को पकड़ चुके हैं और साथ ही बड़ी संख्या में भटके हुए युवाओं को वापस मुख्यधारा में शामिल करने में सफल हुए हैं।'
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment