लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल्स के बाद BJP ने मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के अल्पमत में होने का दावा कर दिया है। मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा, 'कमलनाथ सरकार अपने आप गिर जाएगी। मैं खरीद-फरोख्त पर यकीन नहीं करता लेकिन इसका समय आ गया है और यह जल्द ही होगा। हम विधानसभा सत्र बुलाने के लिए गवर्नर को पत्र भेज रहे हैं। 6 महीने चुनाव को हो गए हैं। 11 दिसंबर को राज्य में विधानसभा चुनाव हुआ था। राज्य में लोग कमलनाथ सरकार से खुश नहीं हैं। चुनाव के एग्जिट पोल्स के नतीजे भी साफ बता रहे हैं कि कांग्रेस के पास अब जनमत नहीं है। इस पर विधानसभा में चर्चा होनी चाहिए। यह संभव है कि सत्र के दौरान स्पीकर से शक्ति परीक्षण की मांग की जाए।'
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment