आईजीआई एयरपोर्ट पर कई खूबियों से लैस क्यूआरटी तैनात की जा रही हैं। यह पूरी तरह से बुलेट प्रूफ होंगी। दावा है कि देश के एयरपोर्ट सेक्टर में पहली बार इनकी तैनाती की जा रही है। सीआईएसएफ ने इसे खासतौर से यहां के तमाम खतरों को भांपते हुए डिजाइन किया है। इस गाड़ी से किसी भी तरह के आतंकवादी हमले का जवाब दिया जा सकेगा। इसकी छत में हवाई हमले का जवाब देने के लिए एलएमजी को भी लगा या जा सकेगा। जबकि जमीनी हमले में अगर कोई आतंकवादी किसी तेज वीकल से यहां फायरिंग करते हुए भागते हैं तो भी यह गाड़ी उनका बाज की तरह पीछा करके उन्हें मार गिराने में मदद करेगी।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment