रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश की शादी डायमंड कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता से आज होगी। इन दोनों की पिछले साल सगाई हुई थी। 9 मार्च से 11 मार्च तक मुंबई में होने वाली शादी के दौरान कई कार्यक्रम तय हैं। शादी समारोह बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित होगी। आकाश ने अपने बचपन की दोस्त श्लोका मेहता के सामने पिछले साल मार्च में शादी का प्रस्ताव रखा था। रसेल और मोना मेहता की बेटी श्लोका की शुरुआती पढ़ाई धीरुभाई अंबानी स्कूल में हुई। इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चली गईं। उन्होंने प्रिंसटन युनिवर्सिटी से अंडरग्रैजुएट की पढ़ाई पूरी करने के बाद लंडन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स से मास्टर्स पूरी की। वह वर्ष 2014 में भारत लौटीं।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment