रायगड़ जिला प्रशासन ने पंजाब नैशनल बैंक घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के अलीबाग स्थित बंगले को तोड़ने का काम शुक्रवार को भी जारी रखा। 30,000 स्क्वॉयर फीट में फैले इस बंगले को कंट्रोल्ड ब्लास्ट के जरिए गिराया जा रहा है। एक्सकवेटर की मदद से बंगले के टाइल्स और प्लास्टर को हटाया जर आहा है। 3 ड्रिलिंग मशीनें RCC के पिलर्स में छेद कर रही हैं जिनमें डायनामाइट स्टिक्स लगाई जा रही हैं। बंगले की कीमत बाजार के हिसाब से 25 करोड़ रुपये है। बंगले को बनाना के लए हाई-ग्रेड सीमेंट का इस्तेमाल किया गया है जिसकी वजह से इसे गिराने में मुश्किल हो रही है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment