बंदूक लेकर हाथ में नाचने वाले विडियो के बाद, उत्तराखंड MLA कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का एक और विडियो वायरल हो गया है। इस विडियो में चैंपियन अपने ऑफिस में एक महिला का डांस देखते हुए नजर आ रहे हैं। 42 सेकंड का यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सलवार कमीज पहने हुए एक महिला चैंपियन के रुड़की स्थित निवास/कार्यालय में एक फिल्मी गाने पर डांस करती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि, BJP से हाल ही में निलंबित हुए MLA ने दावा किया कि यह विडियो चार साल पुराना है। चैंपियन ने कहा, 'मीडिया मेरे अतीत को क्यों टटोल रहा है? मैं चार बार का विधायक हूं और अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए मैने बहुत काम किया है। लेकिन मीडिया मेरे खिलाफ अभियान चला रहा है और मुझे समाज के लिए एक बड़े खतरे के रूप में पेश कर रहा है।'
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment