ऐसा कहा जाता है कि उम्र सिर्फ कहने की बात है और इस कहावत को सच साबित कर रहे हैं मदुरै के 93 साल के एक शख्स पलानी। इस उम्र में भी वह अपने अखाड़े में लोगों को पहलवानी सिखाते हैं। इसके अलावा वह रोज़ पहलवानी का अभ्यास भी करते हैं। पलानी मदुरै के पलानगनाथम इलाके में अखाड़ा चलाते हैं। पहलवानी में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को वह सिखाते हैं और 1944 से ही वह अपने शिष्यों को पहलवानी सिखा रहे हैं।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment