ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सभी विदेशी नागरिकों के यात्रा दस्तावेजों की जांच के लिए पुलिस ने बुधवार को एक विशेष अभियान चलाया। चार घंटे तक चले इस अभियान में पुलिस ने 320 विदेशी नागरिकों के दस्तावेजों की जाँच की, जिनमें से 60 विदेशी नागरिक अवैध रूप से भारत में रहते हुए पाए गए। पुलिस ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों का वीजा या तो नकली था या ख़त्म हो चुका था। पुलिस ने कहा कि हिरासत में लिए गए 60 लोगों में से 35 अल्स्टोनिया सोसाइटी में रह रहे थे। उनके घरों से पुलिस को 114 सिम कार्ड और मोबाइल फोन के साथ 180 बोतल अवैध शराब मिली। इसके अलावा पुलिस ने हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति के पास से ड्रग्स भी बरामद की।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment