NPP के एक MLA और छह अन्य लोगों को मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले में आतंकवादियों ने मार गिराया। खोंसा पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र के मौजूदा MLA तिरोंग अबो अपने निर्वाचन क्षेत्र में जा रहे थे, जब उनके काफिले पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। हमले में चार नागरिक और दो सुरक्षाबल के जवान भी मारे गए। NPP के अध्यक्ष और मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने ट्वीट कर कहा, 'NPP अपने विधायक श्री तिरोंग अबो (अरुणाचल प्रदेश) और उनके परिवार की मौत की खबर से बेहद दुखी और स्तब्ध है। हम इस क्रूर हमले की निंदा करते हैं और इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए @rajnathsingh और @PMOIndia से आग्रह करते हैं।'
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment