तकनीकी समस्या की वजह से आज दिल्ली मेट्रो की यलो लाइन पर सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो गईं। आज सुबह करीब 9:30 बजे छतरपुर स्टेशन पर मेट्रो को बिजली सप्लाई करने वाली ओवरहेड वायर में खराबी आ गई थी, जिस वजह से ट्रेन रुक गई। छतरपुर स्टेशन के पास यात्री लंबे समय तक फंसे रहे। काफी देर बाद मेट्रो के इमरजेंसी गेट की मदद से यात्रियों को बाहर निकाला गया। कॉरिडोर पर चलते हुए यात्री अगले मेट्रो स्टेशन तक पहुंचे। बाद में DMRC ने दो लूप में मेट्रो परिचालन जारी रखने का निर्णय लिया। समयपुर बादली से कुतुब मीनार और सुलतानपुर से हूडा सिटी सेंटर के बीच दो लूप में ट्रेनें चलीं। DMRC ने कुतुब मीनार से सुलतानपुर तक फीडर बस के जरिए पैसेंजरों को राहत देने की कोशिश की। दोपहर 1 बजे DMRC ने ट्वीट कर तकनीकी समस्या दूर होने और ट्रैफिक सामान्य होने की जानकारी दी।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment