हैदराबाद मेट्रो रेल और एलएण्टी मेट्रो रेल ने जुबिली हिल्स स्टेशन को आम लोगों के खोल दिया है। इससे इस इलाके में रहने वाले आम लोगों की परेशानी दूर हो जाएगी। अमीरपेट और हाइटेक सिटी मेट्रो रूट का यह अंतिम स्टेशन है और इसके खुलने से लोगों को राहत मिलेगी। इस रूट को अप्रैल, 2019 से आंशिक रूप से संचालित किया जा रहा था। यह एक सिंगल डेक स्टेशन है जबकि दूसरे स्टेशन डबल डेक के हैं। इसके खुलने के बाद हैदराबाद मेट्रो के सभी 50 स्टेशन कार्यरत हो गए हैं।
via WORLD NEWS
 
 
No comments:
Post a Comment