मतदान के आखिरी चरण से एक दिन पहले और दिल्ली में वोटिंग के बाद आम आदमी पार्टी के नेता हार को लेकर आशंकित हैं और शायद यही वजह है कि केजरीवाल के कुछ अजीबोगरीब बयान सामने आ रहे हैं। पहले केजरीवाल ने यह दावा किया कि बीजेपी उनके ही सुरक्षाकर्मियों के हाथों उनकी हत्या करवा सकती है। पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने भी केजरीवाल की हत्या की आशंका जताई और कहा कि बीजेपी के नेता विजेंद्र गुप्ता इस षड्यंत्र में शामिल हैं। इससे भी चौंकाने वाले केजरीवाल का यह बयान है जिसमें उन्होंने कहा कि दिल्ली में मतदान से 48 घंटे पहले तक आम आदमी पार्टी जीत रही थी, लेकिन रातोंरात सभी मुसलमान कांग्रेस की ओर हो गए। माना जा रहा है कि संभावित हार के लिए पार्टी अभी से बहाने तलाश रही है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment