लोकसभा के सातवें और अंतिम चरण के लिये रविवार को वोटिंग होगी और इसके साथ ही सात चरण के लोकसभा चुनाव की वोटिंग की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी। इस चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर विभिन्न दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों को मिलाकर कुल 909 उम्मीदवारों का भविष्य दांव पर होगा। सातवें चरण में बिहार की 7 सीट, हिमाचल प्रदेश की 4 सीट, मध्य प्रदेश की 8 सीट और उत्तर प्रदेश की 13 सीटों के साथ ही केंद्र शासित चंडीगढ़ की एक सीट के लिये वोटिंग होगी। इस दौरान जिन बड़े लोगों का भविष्य जनता तय करेगी उनमें वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं। इसके अलावा किरन खेर, पवन कुमार बंसल, मीसा भारती, अभिषेक बनर्जी और शत्रुघ्न सिन्हा समेत कई लोग मैदान में हैं।
via WORLD NEWS
 
 
No comments:
Post a Comment