गढ़चिरौली के दादापुर और छिपरी गांव में माओवादियों ने वन विभाग के दो डिपो में सुबह आग लगा दी। इसके अलावा कुमारगुड़ा तालुका स्थित एक गांव में सड़क निर्माण में लगे एक रोड रोलर को भी आग के हवाले कर दिया। रविवार को माओवादियों ने बंद का आह्वान किया था। बंद का आह्वान शिल्पा दूर्वा और रामको नरोटे का फर्जी एंकाउंटर के खिलाफ किया गया था। ज़िला प्रशासन का कहना है कि बड़ी संख्या में माओवादी इकट्ठा हुए और उन्होंने बैनर लगाए। इससे पहले 1 मई को माओवादियों ने 27 वाहनों को आग लगा दी थी।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment