100 मीटर दौड़ में नैशनल रेकॉर्ड होल्डर दुती चंद ने अपने समलैंगिक होने का खुलासा किया है। दुती ने कहा है कि वे एक महिला मित्र के साथ रिलेशनशिप में हैं। दुती ओडिशा के चाका गोपालपुर गांव से आती हैं और 100 मीटर, 200 मीटर और 4x100 मीटर दौड़ में हिस्सा लेती हैं। दुती चंद ने एक अंग्रेजी अखबार से कहा कि हर किसी को अपना पार्टनर चुनने की आजादी होनी चाहिए। दुती ने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा IPC की धारा 377 को गैरअपराधिक करार देने के बाद उनमें अपने बारे में खुलासा करने का विश्वास पैदा हुआ।
via WORLD NEWS
 
 
No comments:
Post a Comment